Research paper कैसे तैयार करें
भी हम रिसर्च पेपर लिखते हैं और उसे Publish करवातें हैं तो बहुत सारे Publisher
इसे Publish करने के लिए मना कर देते या फिर
कुछ नियम उसमें लागू कर देते हैं
जिसके कारण हमारा रिसर्च पेपर publish नहीं हो पाता है आज हम आपको ऐसे
ही
Trick बतायेंगें जिससे आपका पेपर Publish भी होगा और आपको बहुत अच्छा
पेपर भी लिखना आ
जायेगा और इसके अतिरिक्त ये भी बताएंगे कि
कौन कौन सी
पत्रिका है जो अच्छा रिसर्च पेपर प्रकाशित करती है हम आपको उन
पत्रिकाओं के नाम भी
बताएंगे जिसमें आप अपना Paper Publish कर सकते हैं तो आइये सबसे पहले हम
जानते हैं कि
रिसर्च का क्या अर्थ है-
रिसर्च का अर्थ-
अंग्रेजी में
इसे Research कहते हैं Re यानी
पुनः खोज और सामान्य अर्थ है परिश्रमपूर्वक की गई खोज
हिंदी व संस्कृत में इसे शोध कहते हैं जो शुध् धातु और
घञ् प्रत्यय से मिलकर बना है ।
शोध (रिसर्च) का
अर्थ है संस्कार या शुद्धि
Research paper में प्रयुक्त शब्दावली का अर्थ-
रिसर्च के लिए
प्रयुक्त शब्द- अनुसंधान, गवेषणा,अनुशीलन, समीक्षा, खोज
- अनुसंधान- मन को किसी भी विषय पर केन्द्रित करना
- अन्वेषण -खोज
- गवेषणा-
ढूंढना. खोजना
- अनुशीलन-मनन,
अध्ययन
- समीक्षा-
सम्यक रूप से देखना
- खोज- पदचिन्ह,
तलाश, निशान
Research Paper क्या है -
सत्य और तथ्यों के तय शब्दों में लिखा गया पत्र रिसर्च पेपर (शोध पत्र)
कहलाता है ।
Research Paper में तीन गुण होने आवश्यक है-
- 1
अज्ञात तथ्यों को खोजना
- 2
ज्ञात तथ्यों से सिद्धान्तों को नवीन दृष्टि से व्याख्यायित करना
- 3
आलोचनात्मक परिक्षण
रिसर्च पेपर
के विषय का चुनाव-
शोध विषय का चुनाव किस प्रकार और किन आधारों पर किया जाए इसके विषय में हम
आपको बता रहे हैं कि कोई भी श्रेष्ठ साहित्यिक रचना, सामाजिक, राजनीतिक, मनोवैज्ञानिक,
ऐतिहासिक और सौंदर्यशास्त्रीय विषय को आप अपने रिसर्च पेपर के रूप में चयन कर सकते
हैं या फिर जिस विषय में आपकी अधिक रुचि हो उस विषय को आप Research paper के
लिए चुन सकते हैं या फिर ऐसे विषय का चुनाव करे जिसमे आपको उस विषय से संबंधित
अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके, जिससे आपको उस विषय से संबंधित समस्याओं
का समाधान निकालने में आसानी हो या फिर आप कभी किसी सेमिनार में गए है तो वहाँ पर
भी सेमिनार का कोई विषय होता है तो आप उस विषय पर भी अपना रिसर्च पेपर लिख सकते
हैं अगर आप Online search कर रहे हैं तो यह निश्चित कर लें कि आप विश्वसनीय शोध
स्रोतों का उपयोग करें ।इसके अतिरिक्त आप Online library से अपने विषय से संबंधित
रिसर्च
का विषय प्राप्त कर सकते है।
अच्छा Research paper कैसे तैयार करें
आइए हम आपको बताते है
की एक अच्छा सा Research paper
कैसे तैयार करना है-
Research paper लिखने के लिए एक व्यवस्थित संरचना की आवश्यकता
होती यह रिसर्च को
उपयोगी बनाता है अतः
रिसर्च पेपर को एक रूपरेखा के आधार पर व्यवस्थित रूप से बनाया
जाना चाहिए और कुछ
जनरल भी आपके रिसर्च पेपर को प्रकाशित
करते समय कुछ नियमों
के अनुसार रिसर्च पेपर को प्रस्तुत करने के लिए कहते हैं तो
इन नियमों व रूपरेखा के आधार
पर अगर आप एक
व्यवस्थित रिसर्च पेपर को तैयार करते हैं तो निश्चित रूप से आपका पेपर
प्रकाशित
होगा और इस आधार पर आप के लिए ओर रिसर्च पेपर लिखना भी आसान हो
जाएगा ।
Research paper की
रूपरेखा-
Topic- रिसर्च का मुख्य
विषय
Subtopic-निम्न है-
- 1
Abstract (सारांश)- इसमें आपको रिसर्च पेपर का सार भाग लिखना है ।
- 2
Keywords (कुंजी शब्द) -इसके अंतर्गत आप महत्वपूर्ण शब्दों
जिनको आप हाईलाइट करना चाहते हैं वो पांच या छह शब्द लिख सकते है।
- 3
Introduction
(परिचय) -इसमें आपको Research paper का परिचय देना होगा कि आप किस
विषय पर Research कर रहे हैं ।
- 4
Methods (अध्ययन) -इसके अंतर्गत आपका पूरा research
paper आएगा।
- 5
Results (निष्कर्ष) - अंत में आप
निष्कर्ष के रूप में क्या कहना चाहते हैं वे इसके अंतर्गत आपको लिखना है ।
- 6 References (संदर्भ ग्रंथ सूची) – इसके अंतर्गत तथ्यों को स्पष्ट करने के लिये जिन ग्रंथों का आपने अपने रिसर्च पेपर में संदर्भ दिया है उन सभी के Book Name, WriterName, Book Page Number, Date of publish (ग्रंथ का नाम, लेखक का नाम और पृष्ठसंख्या, प्रकाशन की तिथि) आदि का उल्लेख करते हुए व Online Website का उपयोग किया है उसका link आपको लिखना होगा।
Research paper की शब्दसीमा -
रिसर्च पेपर की शब्दसीमा के आधार पर Abstract (सारांश) भाग की शब्द सीमा 250 के
लगभग होती है,ओर रिसर्च पेपर की संख्या 4000 से 6000 के बीच में होती है। कुछ छोटे पेपर
की लंबाई 2000 तक भी हो सकती है।
Proofreading जब आपका रिसर्च पेपर पूरा तैयार हो जाए उसके बाद में आपको एक बार
अपने रिसर्च पेपर को लगभग दो बार अच्छे से पढ़ लेना चाहिए ताकि Grammar की कोई भी
गलतियाँ नहीं रहे, Paragraph को भी आपको अच्छे से व्यवस्थित कर लेना चाहिए ।
इसके अतिरिक्त
आप निम्न बातों पर जरूर ध्यान दीजिए आपके पेपर में-- ·
जो आप कहना चाहते हैं वह स्पष्ट और सारगर्भित होना चाहिए ।
- ·
आपका पेपर व्यवस्थित और रूपरेखा के अनुसार व्यवस्थित होना चाहिए।
- ·
तथ्यों के साथ अपने विषय को रखना चाहिए
।
- ·
अपनी बात को पुनः दोहराने से बचें ।
- ·
उचित स्रोतों का आपको उपयोग करना चाहिए ।
- ·
किसी भी प्रकार की साहित्यिक चोरी से बचना चाहिए ।
- ·
शब्दों का चयन बहुत सुंदर स्पष्ट व व्याकरण की दृष्टि से सही होना चाहिए ।
Research Paper के इन भागों का उपयोग करके आप
बहुत ही सुंदर Research Paper
तैयार कर सकते हैं आगे भी आपको Research
Paper से संबंधित और भी
जानकारी प्राप्त
करनी है तो मुझे मेरे Blog
में Comment करके बता सकते हैं।
ऐसे ही नई नई
जानकारी के लिए हम आपसे मिलते रहेंगे अगर आपको ये जानकारी अच्छी
लगी है तो आप इसे Like, Comment और share करें ताकि और भी लोगों के पास यह
जानकारी पहुंचे
और वो भी इसका लाभ प्राप्त कर सके आज के blog में बस इतना ही अगले
ब्लॉग में हम आपको बताएंगे
है कि आप कोन सी Research journals (पत्र- पत्रिकाएं) है
जो
UGC के द्वारा
मान्यता प्राप्त है ऐसी पत्रिकाओं में अगर आप अपने Research Paper
प्रकाशित करवातें है तो उससे आपको क्या लाभ होगा
तो आप मेरा अगला Blog पढ़ना न
भूलें ।
इस विषय से संबंधित ओर
अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप मुझे comment box
में comment कर सकते है।
Comments
Post a Comment