Research paper कैसे तैयार करें इस लेख में हम आपको बतायेगें हैं कि अच्छा रिसर्च पेपर आप कैसे तैयार करें क्योंकि जब भी हम रिसर्च पेपर लिखते हैं और उसे Publish करवातें हैं तो बहुत सारे Publisher इसे Publish करने के लिए मना कर देते या फिर कुछ नियम उसमें लागू कर देते हैं जिसके कारण हमारा रिसर्च पेपर publish नहीं हो पाता है आज हम आपको ऐसे ही Trick बतायेंगें जिससे आपका पेपर Publish भी होगा और आपको बहुत अच्छा पेपर भी लिखना आ जायेगा और इसके अतिरिक्त ये भी बताएंगे कि कौन कौन सी पत्रिका है जो अच्छा रिसर्च पेपर प्रकाशित करती है हम आपको उन पत्रिकाओं के नाम भी बताएंगे जिसमें आप अपना Paper Publish कर सकते हैं तो आइये सबसे पहले हम जानते हैं कि रिसर्च का क्या अर्थ है- रिसर्च का अर्थ- अंग्रेजी में इसे Research कहते हैं Re यानी पुनः खोज और सामान्य अर्थ है परिश्रमपूर्वक की गई खोज हिंदी व संस्कृत में इसे शोध कहते हैं जो शुध् धातु और घ...
Posts
ऋग्वेद में वर्णित अग्नि सूक्त में अग्नि का महत्व
- Get link
- X
- Other Apps
ऋग्वेद में वर्णित अग्नि सूक्त में अग्नि का महत्व जन्म से लेकर जीवन के आखिरी पड़ाव तक हमारे जीवन में अग्नि महत्वपूर्ण स्थान रखती है यह हम सभी जानते हैं इस अग्नि के बिना हमारे जीवन की कल्पना असंभव है। अग्नि तीन प्रकार की बताई गई है 1 भौम - जो तृष्ण, काष्ठ आदि के जलने से उत्पन्न होती है 2 दिव्य- जो आकाश में बिजली से उत्पन्न होती है। 3 उदर या जठर - जो पित्त रूप से नाभि के ऊपर और हृदय के नीचे रहकर भोजन को पचाती है। इसी प्रकार कर्मकांङ में अग्नि तीन प्रकार का मानी गई है 1 गार्हपत्य 2 आहवनीय 3 दाक्षिणात्य। प्राचीन ऋषि-मुनियों ने मंत्रों के द्वारा इसी की महत्ता को स्पष्ट करते हुए अनेक मंत्रों में अग्नि देव के महत्व को समझाते हुए अग्नि को देवता स्वरूप मानकर इसकी स्तुति की है। वैदिक ऋषि जानते थे की संपूर्ण सृष्टि के संचालन में अग्नि का महत्वपूर्ण स्थान है अतः इसकी महत्ता को सिद्ध करने के लिए इसकों देवता की उपाधि के रुप में प्...