Research paper कैसे तैयार करें इस लेख में हम आपको बतायेगें हैं कि अच्छा रिसर्च पेपर आप कैसे तैयार करें क्योंकि जब भी हम रिसर्च पेपर लिखते हैं और उसे Publish करवातें हैं तो बहुत सारे Publisher इसे Publish करने के लिए मना कर देते या फिर कुछ नियम उसमें लागू कर देते हैं जिसके कारण हमारा रिसर्च पेपर publish नहीं हो पाता है आज हम आपको ऐसे ही Trick बतायेंगें जिससे आपका पेपर Publish भी होगा और आपको बहुत अच्छा पेपर भी लिखना आ जायेगा और इसके अतिरिक्त ये भी बताएंगे कि कौन कौन सी पत्रिका है जो अच्छा रिसर्च पेपर प्रकाशित करती है हम आपको उन पत्रिकाओं के नाम भी बताएंगे जिसमें आप अपना Paper Publish कर सकते हैं तो आइये सबसे पहले हम जानते हैं कि रिसर्च का क्या अर्थ है- रिसर्च का अर्थ- अंग्रेजी में इसे Research कहते हैं Re यानी पुनः खोज और सामान्य अर्थ है परिश्रमपूर्वक की गई खोज हिंदी व संस्कृत में इसे शोध कहते हैं जो शुध् धातु और घ...
Posts
Showing posts from July, 2024